Tum Rehna Nayan | Ajay Jugran
तुम रहना नयन | अजय जुगरान
जीवन के अंतिम क्षण में
जब काल बाँधें हथेलियाँ
एकटक जब हों पुतलियाँ
एकांत शयन में
तुम रहना नयन में!
जब टूटता श्वास खोले नई पहेलियाँ
और मन लौटे विस्मृत बचपन में
खेलने संग ले सब सखा सहेलियाँ
उस खेल के अंतिम क्षण में
तुम रहना नयन में!
जब यम अथक बहेलिया
जाल डाल घर उपवन में
ले जाए तन की सब तितलियाँ
सूदूर गगन में
तुम रहना नयन में!
जीवन के अंतिम क्षण में
जब क्षण की चमक हो क्षण में तमस
जब रुके जैसे रुके श्वास तब बस
एकांत शयन में
तुम रहना नयन में!