Ye Chetavni Hai | Vinod Kumar Shukla
ये चेतावनी है | विनोद कुमार शुक्ल
यह चेतावनी है
यह चेतावनी है
कि एक छोटा बच्चा है
यह चेतावनी है
कि चार फूल खिले हैं
यह चेतावनी है
कि खुशी है
और घड़े में भरा हुआ पानी
पीने के लायक है,
हवा में साँस ली जा सकती है।
यह चेतावनी है कि दुनिया है
बची दुनिया में
मैं बचा हुआ
यह चेतावनी है
मैं बचा हुआ हूँ
किसी होने वाले युद्ध से
जीवित बच निकलकर
मैं अपनी
अहमियत से मरना चाहता हूँ कि मरने के आखिरी क्षणों तक
अनन्तकाल जीने की कामना करूँ
अनन्तकाल जीने की कामना करूँ
कि चार फूल हैं
और दुनिया है।