Yeh Bhi Prem Kavitayein | Priyadarshan

यह भी प्रेम कविताएँ /  प्रियदर्शन 
‘ये भी प्रेम कविताएँ’ 

एक–
‘प्रेम को लेकर इतनी सारी धारणाएँ चल पड़ी हैं
कि ये समझना मुश्किल हो गया है कि प्रेम क्या है
एक धारणा कहती है, सबसे करो प्रेम
दूसरी धारणा बोलती है, बस किसी एक से करो प्रेम
तीसरी धारणा मानती है, प्रेम किया नहीं जाता हो जाता है
एक चौथी धारणा भी है, पहला प्रेम हमेशा बना रहता है
बशर्ते याद रह जाए कि कौन-सा पहला था या प्रेम था
पाँचवीं धारणा है, प्रेम-व्रेम सब बकवास है, नजरों का धोखा है
अब वो शख्स क्या करे जिसे इतनी सारी धारणाएँ मिल जाएँ
और प्रेम न मिले या मिले तो प्रेम को पहचान न पाए
या जिसे प्रेम माने, वह प्रेम जैसा हो, लेकिन प्रेम न निकले
क्या वाकई जो प्रेम करते हैं वे प्रेम कविताएँ पढ़ते हैं
या प्रेम सिर्फ उनकी कल्पनाओं में होता है
लेकिन कल्पनाओं में ही हो तो क्या बुरा है
आखिर कल्पनाओं से ही तो बनती है हमारी जिंदगी
शायद ठोस कुछ कम होती हो, मगर सुंदर कुछ ज्यादा होती है
और इसमें यह सुविधा होती है कि आप अपने दुनिया को, अपने प्रेम को
मनचाहे ढंग से बार-बार रचें, सिरजें और नया कर दें
हममें से बहुत सारे लोग जीवन भर कल्पनाओं में ही प्रेम करते रहे
और शायद खुश रहे कि इस काल्पनिक प्रेम ने भी किया उनका जीवन समृद्ध।

दूसरा–
‘जो न ठीक से प्रेम कर पाए न क्रांति
वे प्रेम और क्रांति को एक तराजू पर तौलते रहे
बताते रहे कि प्रेम भी क्रांति है और क्रांति भी प्रेम है
कुछ तो ये भरमाते रहे कि क्रांति ही उनका पहला और अंतिम प्रेम है
कविता को भी अंतिम प्रेम बताने वाले दिखे
प्रेम के नाम पर शख्सियतें भी कई याद आती रहीं
मजनूँ जैसे दीवाने और लैला जैसी दु:साहसी लड़कियाँ
और इन दोनों से बहुत दूर खड़ा और शायद बेखबर भी
अपना कबीर जो कभी राम के प्रेम में डूबा मिला
और कभी सिर काटकर प्रेम हासिल करने की तजवीज़ बताता रहा
न जाने कितनी प्रेम कविताएँ लिखी गईं
न जाने कितने प्रेमी नायक खड़े हुए
न जाने कितने फिल्मों में कितनी-कितनी बार
कितनी-कितनी तरह से कल्पनाओं के
सैकड़ों इंद्रधनुषी रंग लेकर रचा जाता रहा प्रेम
लेकिन जिन्होंने किया उन्होंने भी पाया/प
रेम का इतना पसरा हुआ रायता किसी काम नहीं आया
जब हुआ, हर बार बिल्कुल नया-सा लगा
जिसकी कोई मिसाल कहीं हो ही नहीं सकती थी
जिसमें छुआ-अनछुआ जो कुछ हुआ, पहली बार हुआ।

तीसरा–
‘वे जो घरों को छोड़कर, दीवारों को फलाँग कर
जातियों और खाप को अँगूठा दिखाकर
एक दिन भाग खड़े होते हैं
वे शायद अपने सबसे सुंदर और जोखिम भरे दिनों में
छुपते-छुपाते कर रहे होते हैं
अपनी जिंदगी का सबसे गहरा प्रेम
वे बसों, ट्रेनों, होटलों और शहरों को अदलते-बदलते
इस उम्मीद के भरोसे दौड़ते चले जाते हैं
कि एक दिन दुनिया उन्हें समझेगी, उनके प्रेम को स्वीकार कर लेगी
ये हमारे लैला-मजनूँ, ये हमारे शीरीं-फ़रहाद, ये हमारे रोमियो-जूलियट
नहीं जानते कि वे सिर्फ प्रेम नहीं कर रहे
एक सहमी हुई दुनिया को
उसकी दीवारों का खोखलापन भी दिखा रहे होते हैं
वे नहीं समझते कि उन दो लोगों का प्रेम
कैसे उस समाज के लिए खतरा है
जिसकी बुनियाद में प्रेम नहीं घृणा है
बराबरी नहीं दबदबा है, साझा नहीं बँटवारा है
वे तो बस कर रहे होते हैं प्रेम
जिसे अपने ही सड़ाँध से बजबजाती और दरकती हुई
एक दुनिया डरी-डरी देखती है
और जल्द से जल्द इसे मिटा देना चाहती है।’
Nayi Dhara Radio