Amaltaash | Anjana Verma
अमलताश | अंजना वर्मा
उठा लिया है भार
इस भोले अमलताश ने
दुनिया को रौशन करने का
बिचारा दिन में भी
जलाये बैठा है करोड़ों दीये!
न जाने किस स्त्री ने
टाँग दिये अपने सोने के गहने
अमलताश की टहनियों पर
और उन्हें भूलकर चली गई
पीली तितलियों का घर है अमलताश
या सोने का शहर है अमलताश
दीवाली की रात है अमलताश
या जादुई करामात है अमलताश!