Bachpan | Vinay Kumar Singh

बचपन | विनय कुमार सिंह

चाय के कप के दाग
दिखाई दे रहे थे
और फिर गुस्से से
दी गई गाली के अक्स
उस छोटे बच्चे के चेहरे पर
देर तक दिखाई देते रहे
जो अपने कमज़ोर हाथों से
निर्विकार भाव से उन्हें
चुपचाप धुल रहा था ।

Nayi Dhara Radio