Daraar mein Ugaa Peepal | Arvind Awasthi
दरार में उगा पीपल | अरविन्द अवस्थी
ज़मीन से बीस फीट ऊपर
किले की दीवार की
दरार में उगा पीपल
महत्वकांक्षा की डोर पकड़
लगा है कोशिश में
ऊपर और ऊपर जाने की
जीने के लिए
खींच ले रहा है
हवा से नमी
सूरज से रोशनी
अपने हिस्से की
पत्तियाँ लहराकर
दे रहा है सबूत
अपने होने का