Haath Thaamna | Tanmay Pathak

हाथ थामना | तन्मय पाठक 

तुम समंदर से बेशक़ सीखना
गिरना उठना परवाह ना करना
पर तालाब से भी सीखते रहना
कुछ पहर ठहर कर रहना

तुम नदियों से बेशक़ सीखना
अपनी राह पकड़ कर चलना
संगम से भी पर सीखते रहना
बाँहें खोल कर मिलना घुलना

तुम याद रखना 
कि डूबना भी उतना ही ज़रूरी है
जितना कि तैरना
तुम डूबने उतरना दरिया में
बचपने पर भरोसा करना
बच पाने की उम्मीद रखना

ये बताने के लिए बचना
कि अंतिम क्षणों में कुछ था
तो सिर्फ़ तिनका-तिनका साँसें
बिखरे-बिखरे लम्हे
और एक हाथ की चाहत

ये बताने के लिए बचना 
कि बुनियादी तौर पर
हाथ थामना
आगे बढ़ने से कहीं ज़्यादा खूबसूरत होता है
Nayi Dhara Radio