Ishwar Tumhari Madad Chahta Hai | Vishwanath Prasad Tiwari
ईश्वर तुम्हारी मदद चाहता है | विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
बदल सकता है धरती का रंग
बदल सकता है चट्टानों का रूप
बदल सकती है नदियों की दिशा
बदल सकती है मौसम की गति
ईश्वर तुम्हारी मदद चाहता है।
अकेले नहीं उठा सकता वह
इतना सारा बोझ।