Kya Aapko Prem Pasand Hai | Shraddha Upadhyay
मैं पहले भी खो गई थी
एक खाई की गहराई के भय में
मैं नहीं सुन पाई थी झरने का संगीत
शोकगीत लिखने की व्यस्तता में
सूरज से आँख ना मिला पाने की निराशा में
मैंने फ़ोड़ी ही अपनी आँखें कृत्रिम रौशनियों को घूरकर
अतीत के घाव जिन पर लगनी थी समय की मरहम
उनको लेकर बेवक्त भागी और तोड़े अपने पैर
क्या मैं हमेशा मुँह धोऊँगी आँसुओं से
और समाज सदा रणभूमि होगा
मैं प्रकृति को सौंपती हूँ अपने सारे शब्द
और वापस लौटती है वहाँ से प्रेम की ही अनुगूंज
मैं आपसे पूछना चाहती हूँ
क्या आपको चिड़ियों की चहचहाहट पसंद है