Lakkadhare Ki Peeth | Anuj Lugun

लकड़हारे की पीठ | अनुज लुगुन


जलती हुई लकड़ियों का
गट्ठर है मेरी पीठ पर

और तुम
मुझे बाँहों में भरना चाहती हो

मैं कहता हूँ—
तुम भी झुलस जाओगी

मेरी देह के साथ।

Nayi Dhara Radio