Maine Kaha Baarish | Shahanshah Alam

मैंने कहा बारिश | शहंशाह आलम 

मैंने कहा बारिश
उसने कहा प्रेम
मैंने कहा प्रेम
उसने कहा पेड़
मैंने कहा पेड़
उसने कहा चिड़ियाँ
मैंने कहा चिड़ियाँ
उसने कहा जलकुंड
मैंने कहा जलकुंड
उसने कहा चंद्रमा
मैंने कहा चंद्रमा
उसने कहा उदासी
फिर मैंने कुछ नहीं कहा
देखा बादल उसकी उदासी को
अपने पानी से धो रहा था।

Nayi Dhara Radio