Mera Mobile Number Delete Kar Dein Please | Uday Prakash

 मेरा मोबाइल नम्बर डिलीट कर दें प्लीज़ - उदय प्रकाश

सबसे पहले सिर्फ़ आवाज़ थी
कोई नाद था
और उसके सिवा कुछ भी नहीं
उसी आवाज़ से पैदा हुआ था ब्रह्माण्ड
आवाज़ जब गायब होती है
तो कायनात किसी सननाटे में डूब जाती है
जब आप फ़ोन करते हैं
क्या पता चलता नहीं आपको
कि सननाटे के महासागर में डूबे
किसी बहुत प्राचीन अभागे जहाज को
आप पुकार रहे हैं?
 मेरा मोबाइल नम्बर डिलीट कर दें प्लीज़

Nayi Dhara Radio