Parichay | Anjana Tandon

परिचय | अंजना टंडन

अब तक
हर देह के ताने बाने पर
स्थित है
जुलाहे की ऊँगलियों के निशान
बस थोड़ा सा अंदर
रूह तक
जा धँसे हैं,
विश्वास ना हो
तो कभी
किसी की
रूह की दीवारों पर
हाथ रख देखना
तुम्हारे दस्ताने का माप भी
शर्तिया उसके जितना निकलेगा।

Nayi Dhara Radio